उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

विधायक संगीत सोम की स्कूल प्रबंधकों से अपील, बच्चों की तीन महीने की फीस करें माफ - बच्चों की करें फीस माफ

यूपी की सरधना विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने वीडियो संदेश जारी कर स्कूल प्रबंधकों से बच्चों की तीन महीने की फीस माफ करने की अपील की है. साथ ही उन्होंंने कहा है कि, वह दिन दूर नहीं जब कोरोना हारेगा और देश जीतेगा.

etv bharat
बीजेपी विधायक संगीत सोम

By

Published : May 27, 2020, 11:52 PM IST

मेरठ:बीजेपी के फायर ब्रांड विधायक संगीत सोम ने एक वीडियो संदेश जारी किया है. इस वीडियो में उन्होंने निजी स्कूल और कॉलेजों के प्रबंधन से तीन महीने की फीस माफ करने की अपील की है. भाजपा विधायक का कहना है कि कोरोना महामारी में हर कोई सहयोग कर रहा है. ऐसे में स्कूल और कॉलेज के प्रबंधकों को आगे आकर बच्चों की फीस माफ करने का ऐलान करना चाहिए.


बच्चे और युवा देश का भविष्य
जिले की सरधना विधानसभा सीट से भाजपा विधायक संगीत सोम का कहना है कि बच्चे और युवा देश का भविष्य हैं. देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. जिसकी वजह से मध्यम वर्ग के लोगों की आमदनी पर काफी असर पड़ा है. ऐसे में निजी स्कूल और कॉलेजों के प्रबंधन से अपील है कि, वो अपने यहां पढ़ने वाले बच्चों की तीन महीने की फीस माफ कर दें.

विधायक संगीत सोम ने कहा कि, महामारी के इस संकट में हर कोई मदद कर रहा है. शिक्षण संस्थाएं भी मदद के ​लिए आगे आयी हैं, लेकिन यदि शिक्षण संस्थाएं बच्चों की तीन महीने की फीस माफ कर देंगी, तो इससे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा.

इसे भी पढ़ें: यूपी में34 नए कोरोना मरीज आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 6758

कोरोना हारेगा देश जीतेगा
विधायक संगीत सोम का कहना है कि, जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना को हराने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. वह दिन दूर नहीं जब कोरोना हारेगा और देश जीतेगा. साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को महामारी के इस समय में शासन-प्रशासन की तरफ से दिये जा रहे निर्देशों का पालन करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details