बागपत:पूरे देश मे लॉकडाउन के बाद अनलॉक-1 चालू हो गया है. इसमें काफी राहत देने की बात कही गयी थी, लेकिन जनपद में बढ़ते कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की स्थिति जस की तस बनी हुई है. लगभग 3 महीने से जनपद के सभी दुकानें, कारखानें, फेरी वाले अपना काम नहीं कर पा रहे हैं. जिसके चलते व्यापारियो में आक्रोश पैदा हो गया है.
बागपत: बंद दुकानों से व्यापारियों में आक्रोश, विधायक ने लिखा प्रशासन को पत्र - बागपत विधायक ने लिखा पत्र
बागपत जिले में बड़ौत विधानसभा क्षेत्र से विधायक केपी मलिक ने जनपद में कोरोना के कारण बंद दुकानों को लेकर प्रशासन को पत्र लिखा है. उन्होंने दुकानों को खोलने का आग्रह किया है.
![बागपत: बंद दुकानों से व्यापारियों में आक्रोश, विधायक ने लिखा प्रशासन को पत्र bagpat news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-09:13:04:1593142984-up-bag-01-mlaleter-avb-10082-26062020085330-2606f-1593141810-312.jpg)
विधायक ने लिखा पत्र
जनपद में पूर्ण रूप से अनलॉक होने की उम्मीद लगाए बैठे बड़ौत कस्बा के व्यापारी, बड़ौत विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक केपी मलिक से मिले और अपनी समस्यों का हवाला दिया. जिसके बाद विधायक के. पी मलिक ने जनपद की जिला अधिकारी और मुख्य सचिव को पत्र के माध्यम से व्यापारियों की इस समस्या से अवगत कराया और जनपद के आला अधिकारियों से मुलाकात की. साथ ही विधायक केपी मलिक ने व्यापारियों से जल्द मार्केट खुलने की व्यवस्था बनाने की बात कही.
बढ़ते कोरोना के मामले
बता दें, जनपद में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले के कारण अभी भी लॉकडाउन प्रभावी है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 223 पहुंच गई है. जिसमें से ठीक होकर डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 149 है. जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 71 है. वहीं कोरोना वायरस के चलते 3 मौतें भी हो चुकी हैं.
विधायक ने दी जानकारी
विधायक केपी मलिक ने कहा कि बाजार में और फेक्ट्रियों के आसपास एक अजीब सा माहौल है. बढ़ती हुई महामारी के दौर में किसान, मजदूर सभी बेरोजगारी की तरफ बढ़ रहे हैं. उसे देखते हुए बड़ौत के मार्किट में आक्रोश था. जिसको देखते हुए जिस तरह से भी हो मार्केट खोल दिया जाए. इसी बात से सहमत होते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रमुख सचिव, कमिश्ननर, डीएम व एसपी को पत्र लिखा.