कानपुर:कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जिले का हाल बेहाल है. रोजाना हजारों मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़ों को देखकर शहरवासी दहशत में हैं. इसकी मुख्य वजह ये कि कोरोना संक्रमित होने के बाद मरीजों को अस्पताल में जगह नहीं मिल पा रही है. साथ ही ऑक्सीजन की भी किल्लत है. इसको देखते हुए गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने संकट के इस दौर में गरीबों और जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए अपने 3 मंजिला मकान में 113 बेड का कोरोना अस्पताल बनाने का फैसला लिया है. उन्होंने घर को जिला प्रशासन को नि:शुल्क देने के लिए पत्र भी सौंप दिया है. विधायक के इस कदम की सभी लोग सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:कानपुर में कोरोना के 1205 नए मामले आये सामने, 34 मरीजों की मौत