बहराइचःजिले में परिवार जनसम्पर्क अभियान के तहत रविवार को सदर विधायक व पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल ने नगर मण्डल के सेक्टर व बूथ अध्यक्षों, चित्तौरा मण्डल के मण्डल व बूथ अध्यक्षों और गरीबों को खाद्यान्न किट, मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया. इस मौके उन्होंने सभी मण्डल, सेक्टर व बूथ अध्यक्षों से केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने की बात कही.
बहराइचः सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने बांटी खाद्यान्न किट
उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार को सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने गरीबों में खाद्यान्न किट, मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने की बात कही.
कोरोना बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर वितरित
पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल ने नगर क्षेत्र के महाजनी स्कूल पहुंचकर नगर मण्डल-1 के जिला सेक्टर अध्यक्षों और बूथ अध्यक्षों से मुलाकात की. साथ ही खाद्यान्न किट, मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया. इस मौके सदर विधायक ने कहा कि जरूरतमंदों तक खाद्यान्न पहुंचाने के साथ ही कोरोना बचाव के लिए मास्क व सैनिटाइजर वितरित करें और लोगों को जागरूक भी करें.
महाजनी स्कूल के बाद सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने अस्पताल चौराहा स्थित विधानसभा कार्यालय पर नगर मण्डल-2 के सेक्टर अध्यक्षों व बूथ अध्यक्षों को खाद्यान्न किट, मास्क व सैनिटाइजर वितरित किया. साथ ही विधायक ने अपने निजी आवास पर चित्तौरा मण्डल के मण्डल अध्यक्षों व बूथ अध्यक्षों से मुलाकात की और अपने-अपने क्षेत्रों में सरकार की योजनाओ की जानकारी पहुंचाने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर चित्तौरा मण्डल अध्यक्ष रामरूप कोरी व बूथ अध्यक्ष आदि मौजूद रहे. सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात कर उन्हें मास्क वितरित किया.