बलरामपुर:जिले के ब्लॉक पचपेड़वा में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में महिला शक्ति योजना के अंर्तगत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं व महिलाओं को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
'अम्ब्रेला स्कीम की तरह होगा क्रियान्वित'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ अनुज सक्सेना ने बताया कि, कौशल विकास, रोजगार, डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य और पोषण के अवसरों के साथ ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ब्लॉक में महिला शक्ति केन्द्र की स्थापना की गई है. इस योजना को अम्ब्रेला स्कीम की तरह क्रियान्वित किया जाएगा.
बलरामपुर में मिशन शक्ति योजना. ‘परिवर्तन एजेंट लाएंगे समाज में बदलाव’
बीडीओ अनुज सक्सेना ने कहा कि वालंटियर्स स्वयंसेवक ‘परिवर्तन एजेंट’ के रूप में काम करेंगे. इससे समुदायों और राष्ट्र की क्षमता पर स्थायी प्रभाव पड़ेगा. छात्र-छात्राएं स्वयं ब्लाॅक स्तरीय हस्तक्षेप के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण निमित्त सरकारी योजनाओं/कार्यक्रमों, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के बारे में जागरूक करेंगे. इसके साथ ही ग्रामीण महिलाओं को उनका हक दिलाने के लिए सरकार से संपर्क करेंगे.
बलरामपुर में मिशन शक्ति योजना. विभिन्न स्तरों पर मिल सकेगा लाभमहिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्रा ने बताया कि महिला शक्ति केंद्र योजना की परिकल्पना इसीलिए की गई है, जिससे विभिन्न स्तरों पर काम हो सके. साथ ही भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना और महिला सशक्तिकरण योजनाओं को अपना अस्तित्व बनाने के लिए आधार भी दिया जा सके. महिला हेल्प लाइन नंबरों की दी जाएगी जानकारी
उन्होंने कहा कि छात्र स्वयंसेवक विभिन्न महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों को लेकर महिलाओं में जागरूकता पैदा करने में सहायक भूमिका निभाएंगे. उन्हें महिला हेल्प लाइन नंबरों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.
बलरामपुर में मिशन शक्ति योजना. 'बाल विवाह रोकने में करें मदद'जिला समन्यवयक राधिका मिश्रा ने कहा कि, कम उम्र में लड़कियों की शादी उनके सेहत के साथ होने वाले बच्चों की सेहत पर भी प्रतिकूल असर डालता है. 18 साल से कम उम्र में शादी होने से गर्भावस्था एवं प्रसव के दौरान कई स्वास्थ्य जटिलताएं बढ़ने का खतरा होता है. उन्होंने कहा कि, जनपद में बाल विवाह को रोकने में अपना सहयोग करें और अगर कोई बाल विवाह करता है तो उसकी सूचना प्रशासन को अवश्य दें. बाल विवाह की सूचना देने वाले व्यक्तियों को जिला प्रशासन की तरफ से 2 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. दी गईं तमाम जानकारियां
कार्यक्रम के दौरान एमओआईसी पचपेड़वा ने अपने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी स्टूडेंट वालंटियर्स को दी. लीड बैंक के वित्तीय सलाहकार ने बैंक की योजनाओं की जानकारियां वालंटियर्स को दीं. नीति आयोग से आए शिवांक मिश्रा ने बैंक की समस्त योजनाओं की जानकारीयां स्टूडेंट वालंटियर्स को दीं. एनआरएलएम विभाग से आई एडीओ ने महिलाओं से जुड़े समूहों और महिलाओं के लिए शुरू की गई हितकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दीं.