उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वाराणसी: आजमगढ़ की दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिले मिशन मोदी अगेन पीएम के कार्यकर्ता

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मिशन मोदी अगेन पीएम के काशी प्रांत अध्यक्ष दिग्विजय सिंह कार्यकर्ताओं सहित आजमगढ़ में किशोरी के साथ हुई दरिंदगी के मामले में हाल जानने पहुंचे. बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय जाकर उन्होंने पीड़िता के परिजनों को सांत्वना दी.

varanasi news
पीड़िता के परिजनों से मिले कार्यकर्ता.

By

Published : Oct 5, 2020, 6:11 PM IST

वाराणसी: मिशन मोदी अगेन पीएम के काशी प्रांत अध्यक्ष दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आजमगढ़ में हुई 9 वर्ष की मासूम से दरिंदगी मामले में सोमवार को बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय जाकर बच्ची का हाल जाना. उन्होंने बच्ची के परिजनों का सहयोग करने सहित दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने को लेकर कार्रवाई की मांग की. इसके उपरांत उन्होंने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला फूंका.

राजनीतिक रोटियां सेंक रहा विपक्षी दल
मिशन मोदी अगेन पीएम के काशी प्रांत अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा कि अन्य विपक्षी दल केवल राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं. इन्हें देश की अन्य बच्चियों का दर्द नहीं दिखाई देता. दिग्विजय सिंह ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकार पर आरोप मढ़ना इनका पेशा हो गया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में दुष्कर्म की घटना सामने आई और आजमगढ़ में मासूम बच्ची के दर्द से इन्हें कोई लेना-देना नहीं है. ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाएगी.

बता दें कि हाथरस के बाद अब पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आजमगढ़ की पीड़िता से मिलने के लिए नेताओं का लगातार दौरा जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details