उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बरेली: दो दिनों से लापता युवक का शव नदी में मिला

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गुरुवार से मछली मारने गया युवक घर नहीं लौटा. इसकी परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई. वहीं शनिवार सुबह युवक का शव नदी में मिला.

लापता युवक का नदी से मिला शव
etv bharat

By

Published : Jun 6, 2020, 4:07 PM IST

बरेली: घर से दो दिन पहले एक युवक मछली मारने के लिए निकला था. युवक के घर नहीं आने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीं शनिवार सुबह नदी के पास एक युवक की लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान परिजनों से कराई, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

मछली मारने गया युवक लापता
मामला जिले के शाही थाना क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर का है. 30 वर्षीय भगत जोशी गुरुवार की शाम 5 बजे मछली मारने के लिए मोहल्ले के पास वहगुल नदी किनारे गया था. उसी दिन से युवक घर लौटकर नहीं आया, तो परिजनों ने शाही थाना में युवक का गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था.

नदीं में तैरता मिला युवकका शव
शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि वहगुल नदी में किसी युवक का शव मिला है. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरविंद चौहान ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए लोगों को बुलाकर शव की पहचान कराई. शव की पहचान भरत जोशी के रूप में हुई है. शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया.

भरत जोशी की मौत मछली मारते समय पानी के काफी गहराई में चले जाने से होने का अनुमान लगाया जा रहा है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हकीकत पता चल सकेगी.
-अरविंद चौहान, शाही थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details