मिर्जापुर:जनपद के पड़री थाना क्षेत्र के भरूहिया गांव से लापता दो नाबालिग लड़कियों में से एक का शव रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में क्षत-विक्षत अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं लापता दूसरी लड़की को प्रेमी के साथ बरामद कर पुलिस पूछताछ कर रही है. अपने प्रेमी के साथ मिलकर बहन की हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
मिर्जापुर: लापता दो नाबालिग लड़कियों में से एक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव - Crime news
यूपी के मिर्जापुर में लापता दो नाबालिग लड़कियों में से एक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिलने से हड़कंप मच गया. हालांकि पुलिस ने दूसरी लापता लड़की को उसके प्रेमी समेत हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.
दरअसल, घटना पड़री थाना क्षेत्र के भरूहिया गांव की है. जहां एक अक्टूबर 2020 को दिलीप सिंह की दो बेटियां अंजली 15 वर्ष और नंदनी 10 वर्ष घर से शाम चार बजे गायब हो गईं. इसकी सूचना घर वालों ने पड़री पुलिस को दी. पुलिस परिजनों के साथ मिलकर लगातार लड़कियों की तलाश कर रही थी. देर रात में पुलिस ने बड़ी बहन अंजली को उसके प्रेमी के साथ बरामद कर लिया. अभी पुलिस बहन और उसके प्रेमी लड़के से पूछताछ कर रही थी कि तभी सुबह पड़री इलाके के धौरहा रेलवे क्रॉसिंग के पास छोटी बहन नंदिनी का शव बरामद हुआ. रेलवे क्रॉसिंग के पास उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ है.
पुलिस इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल मामला प्रेम प्रसंग में प्रेमी के साथ मिलकर बहन की हत्या का प्रथम दृष्टया नजर आ रहा है.