झांसी: जिले के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में आईटीआई के एक छात्र की लाश कुएं से बरामद हुई है. पुलिस का कहना है कि परिवार के लोगों ने उसे पबजी खेलने से मना किया तो उसने कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली. मृतक विकास की लाश पुलिस ने रविवार को गांव के बाहर बने कुएं से बरामद की और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
झांसी: कुएं से मिला आईटीआई छात्र का शव, हत्या का आरोप - लापता आईटीआई छात्र का शव
उत्तर प्रदेश के झांसी में लापता आईटीआई छात्र का शव कुएं से बरामद हुआ है. परिजन इसे हत्या बता रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि छात्र से मोबाइल ले लिया गया था इसलिए उसने खुदकुशी कर ली.
![झांसी: कुएं से मिला आईटीआई छात्र का शव, हत्या का आरोप dead body found in well](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:35-up-jhs-01-itistudentsuicide-visualbite-7203772-15062020152756-1506f-01439-576.jpg)
बताया जा रहा है कि विकास रोज सुबह की तरह घर से दौड़ने के लिए निकला था,लेकिन वापस घर लौटकर नहीं आया. इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. गांव के लोगों ने बताया कि कुएं में एक लाश पड़ी है, जब परिजनों ने वहां जाकर देखा तो वह विकास की लाश थी.
सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि बेहटा गांव में विकास को पबजी खेलने की आदत थी, जिसके कारण उसके घरवालों ने उसे रात में डांट लगाई थी और मोबाइल छीन लिया था. सुबह उसका शव कुएं में मिला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.