उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

झांसी: कुएं से मिला आईटीआई छात्र का शव, हत्या का आरोप - लापता आईटीआई छात्र का शव

उत्तर प्रदेश के झांसी में लापता आईटीआई छात्र का शव कुएं से बरामद हुआ है. परिजन इसे हत्या बता रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि छात्र से मोबाइल ले लिया गया था इसलिए उसने खुदकुशी कर ली.

dead body found in well
कुंए के आसपास इकट्ठा भीड़

By

Published : Jun 15, 2020, 4:37 PM IST

झांसी: जिले के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में आईटीआई के एक छात्र की लाश कुएं से बरामद हुई है. पुलिस का कहना है कि परिवार के लोगों ने उसे पबजी खेलने से मना किया तो उसने कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली. मृतक विकास की लाश पुलिस ने रविवार को गांव के बाहर बने कुएं से बरामद की और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

कुंए से छात्र का शव मिलने के बाद जुटी ग्रामीणों की भीड़
मृतक के भाई शिवराज ने बताया कि विकास प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. वह रोज सुबह नियमित रूप से दौड़ने जाता था. शनिवार को तीन बजे घर से निकला था, जब देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो उसे ढूंढा गया. रात बारह बजे पुलिस को सूचना दी गई. रविवार को दोपहर के समय पता चला कि उसकी लाश कुएं में पड़ी है. वहां जाकर देखने पर पता चला कि वह विकास की लाश है. पुलिस के दावे को परिजन झूठा बता रहे हैं. मृतक के भाई ने इ़स घटना को हत्या बताया है और जांच की मांग की है.

बताया जा रहा है कि विकास रोज सुबह की तरह घर से दौड़ने के लिए निकला था,लेकिन वापस घर लौटकर नहीं आया. इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. गांव के लोगों ने बताया कि कुएं में एक लाश पड़ी है, जब परिजनों ने वहां जाकर देखा तो वह विकास की लाश थी.

सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि बेहटा गांव में विकास को पबजी खेलने की आदत थी, जिसके कारण उसके घरवालों ने उसे रात में डांट लगाई थी और मोबाइल छीन लिया था. सुबह उसका शव कुएं में मिला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details