फिरोजाबाद: जिले के बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह लापता हुए एक बालक का शव जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई. आशंका जताई जा रही है कि बालक की हत्या कर शव को यहां डाला गया है. हालांकि मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं होने की वजह से, इस बात पर संशय बना हुआ है कि आखिर उसकी हत्या कैसे हुई. पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है.
यह भी पढ़ें:नाबालिग से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर परिजनों को हुई जानकारी, आरोपी गिरफ्तार
जंगल में मिला शव
मृतक का नाम 12 वर्षीय रोहित पुत्र मुन्नालाल है. यह बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के तोतलपुर गांव का रहने वाला था. पीड़ित परिवार के मुताबिक रोहित सोमवार की सुबह 11 बजे घर से दुकान पर जाने को कहकर निकला था, लेकिन वो उसके बाद घर नहीं लौटा. परिजन रोहित की तलाश कर ही रहे थे कि उन्हें किसी ग्रामीण ने जानकारी दी कि रोहित का शव निकटवर्ती गांव सोफीपुर के जंगल में पड़ा है. मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. क्योंकि रोहित के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था और उसकी मौत हो चुकी थी.
हत्या की आशंका
परिजनों ने आशंका जताई है कि रोहित की हत्या की गई है. परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने पर बसई मोहम्मदपुर थाना पुलिस के अलावा सीओ सदर हीरा लाल कन्नौजिया घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी जुटाई. परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. सीओ सदर हीरा लाल कन्नौजिया का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के मुताबिक कार्रवाई की जायेगी.