अम्बेडकरनगर:जिले के कटेहरी विकास खण्ड में गांव से प्राथमिक विद्यालय को जोड़ने वाले मार्ग पर खडंजा बन रहा था. खड़ंजा निर्माण करने से एडीएम ने ठेकेदार को रोक दिया था. बीती रात उसे कुछ दबंगों ने उखाड़ दिया. खड़ंजा उखाड़े जाने से नाराज कई ग्रामीणों ने अहिरौली थाना में तहरीर देकर शिकायत की है.
मामला कटेहरी विकास खण्ड के गांव सूबेदार पूरा का है. गांव में तकरीबन 20 साल पहले बने मिट्टी के मार्ग पर पूर्वांचल विकास निधि से खड़ंजा बनवाया जा रहा था. आरोप है कि एडीएम पंकज वर्मा ने कोई लिखित आदेश जारी न कर निर्माण कार्य बीच में ही रुकवा दिया था. आरोप है कि बीती रात अधिकारी के संरक्षण में उस खड़ंजा को गांव के ही कुछ दबंगों ने उखाड़ दिया.