बरेलीः बहेड़ी में बाइपास पर स्थित एक अस्पताल की नर्स का दिनदहाड़े दबंगों ने अपहरण कर लिया. पुलिस ने मामले में तीन युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर नर्स की तलाश शुरू कर दी है. बहेड़ी के मोहल्ला आजाद नगर लोधीपुर के रहने वाले एक शख्स ने बताया कि उनकी बेटी कस्बा स्थित एक अस्पताल में काम करती है. कई दिन पहले आजाद नगर निवासी चौधरी संजीव सिंह, मंजीत सिंह तथा चौधरी देवेंद्र सिंह ने छेड़छाड की थी.
बहेड़ी में दिन दहाड़े युवती का अपहरण - बरेली न्यूज
बरेली के बहेड़ी में बाइपास पर स्थित एक अस्पताल की नर्स का दिनदहाड़े दबंगों ने अपहरण कर लिया. पुलिस ने मामले में तीन युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर नर्स की तलाश शुरू कर दी है.
दिनदहाड़े युवती का अपहरण.
शिकायत करने पर एक दारोगा ने तीनों को फटकार कर छोड़ दिया था. आरोप है कि इसके बाद मंगलवार को करीब चार बजे उनकी बेटी अस्पताल के सामने खड़ी हुई थी. तभी चौधरी संजीव सिंह, मंजीत सिंह और चौधरी देवेंद्र सिंह ने युवती का अपहरण कर लिया और अपने साथ ले गए.
कोतवाल जितेश कपिल ने बताया की इस मामले में चौधरी संजीव सिंह, चौधरी मंजीत सिंह तथा चौधरी देवेंद्र के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया हैै. पीड़िता की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.