उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आगरा: पुलिस टीम पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश, सर्च ऑपरेशन जारी - आगरा की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में डकैती करने जा रहे बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. पुलिस पर फायरिंग करते हुए बदमाश फरार हो गए. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

etv bharat
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची क्षेत्र अधिकारी एत्मादपुर अर्चना सिंह.

By

Published : Nov 1, 2020, 12:52 AM IST

आगरा:हाथरस जिले से आगरा में डकैती करने जा रहे बदमाशों की थाना बरहन पुलिस से शनिवार को मुठभेड़ हो गई. बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर खेतों की तरफ फरार हो गए. सूचना पर क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अर्चना सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गईं. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

जानकारी के अनुसार बरन पुलिस को सूचना मिली थी कि हाथरस जिले के बदमाश आगरा में डकैती करने जा रहे हैं. जिस पर पुलिस ने कोंडा गांव के समीप घेराबंदी कर ली. यह देख बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए खेतों की ओर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि फरार होते समय बदमाशों ने अपने कपड़े भी उतार दिए थे. घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details