उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कासगंज: गाली-गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने आशा कार्यकर्ता को पीटा - आशा कार्यकर्ता को पीटा

उत्तर प्रदेश के कासगंज में गाली-गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने आशा कार्यकर्ता को पीट दिया. पीड़िता घायला अवस्था में पुलिस के पास पहुंची.

asha workers.
पीड़ित आशा कार्यकत्री.

By

Published : Jun 7, 2020, 8:48 PM IST

कासगंजःरविवार को जिले के पटियाली थाना क्षेत्र में गाली-गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने आशा कार्यकर्ता को पीट दिया. घायल अवस्था में आशा कार्यकर्ता थाने पहुंची. पीड़िता को देख पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

मामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली के ग्राम नगला बझेरा का है. आशा कार्यकर्ता गंगा लहरी को गांव के ही दबंगों ने पीट दिया, जिसके बाद वह पुलिस के पास पहुंची. पुलिस ने उसे चिकित्सीय परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. फिलहाल पुलिस को मामले की कोई भी तहरीर नहीं मिली है.

आशा कार्यकर्ता गंगा लहरी ने बताया कि दबंग लोग आए दिन उसके घर का रास्ता रोकते हैं. उसने बताया कि दबंग उसकी बेटी से गाली-गलौज कर रहे थे, जिसका विरोध करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details