हमीरपुर:मौदहा थाना क्षेत्र में बुधवार को शोहदे की छेड़छाड़ से क्षुब्ध होकर एक 14 वर्षीय लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों ने कोहराम मच गया. मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
हमीरपुर: छेड़खानी से तंग आकर नाबालिग ने लगाई फांसी - molestation in hamirpur
हमीरपुर जिले में छेड़खानी से तंग आकर एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले में आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
कॉन्सेप्ट इमेज.
मृतका के ताऊ के अनुसार-
- 10 जून को गांव के ही एक युवक ने लड़की को जबरदस्ती फोन दिया और उसे बात करने के लिए मजबूर किया.
- लड़की उससे बात करने को राजी नहीं थी. इस पर युवक ने बात न करने पर लड़की को जान से मारने की धमकी दी.
- शोहदे की छेड़खानी से क्षुब्ध होकर लड़की ने बुधवार को अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.
मृतका के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है. जांच के बाद आगे उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
संतोष कुमार सिंह, एएसपी.