हरदोई:जनपद में 3 दिन से लापता किशोर का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला. घटना से गांव में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
- थाना अरबल इलाके के घटिया गांव के शीशराम का 15 वर्षीय पुत्र कोमल गांव के बाहर पशु चराने गया था.
- वह पशु चराकर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की.
- परिजनों ने स्थानीय पुलिस को उसकी गुमशुदगी की सूचना दी.
- तीन दिन बाद गांव के बाहर उसका शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.