उन्नाव:शुक्लागंज स्थित गंगातट पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक किशोर गंगा में डूबने लगा. मौके पर मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी. उन्होंने किशोर को काफी खोजने का प्रयास किया, लेकिन काफी देर तक उसका पता नहीं चल सका.
- दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों नें किशोर का शव बरामद किया.
- शव को बाहर निकालने के साथ ही मामले की सूचना स्थानीय गंगाघाट थाना पुलिस को दी गई.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन पता नहीं चल पाया.
- फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है.