लखनऊ : प्रचंड जीत के साथ केंद्र में दोबारा बनी मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में यूपी के 8 चेहरों को शामिल किया गया है. राजनाथ सिंह, डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी कैबिनेट मंत्री तो संतोष गंगवार और राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. मोदी मंत्रिमंडल में साध्वी निरंजन ज्योति, जनरल वीके सिंह और संजीव बालियान को राज्यमंत्री बनाया गया है. आइए जानते हैं किसको कौन सा मंत्रालय मिला है.
राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह के मंत्रालय में इस बार बदलाव किया गया है. उन्हें इस बार रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें कि राजनाथ सिंह पिछली मोदी सरकार में गृहमंत्री थे. राजनाथ सिंह लखनऊ से दूसरी बार सांसद चुनकर संसद पहुंचे हैं. मोदी मंत्रिमंडल में उत्तर प्रदेश से सबसे बड़े चेहरे के रूप में राजनाथ सिंह ही हैं. राजनाथ सिंह के बारे में कयास लगाया जा रहा था कि इस बार उन्हें लोकसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है, लेकिन राजनाथ सिंह का कद इतना बड़ा है कि शायद उन्हें एक बार फिर सक्रिय राजनीति में जगह दी गई है.
डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय
यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय को कौशल विकास मंत्रालय मिला है. महेंद्र नाथ पांडेय पिछली मोदी सरकार में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री थे. चंदौली से दूसरी बार जीत हासिल कर संसद पहुंचे महेंद्र नाथ पांडेय को यूपी में भाजपा और उसके सहयोगी दल को मिलाकर 64 सीटों पर जीत दिलाने की वजह से यह मौका दिया गया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के यह ब्राह्मण चेहरा भी हैं. वहीं इनके मंत्रिमंडल में शामिल होने से यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष की खोज शुरू हो गई है.
स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी के मंत्रालय में भी इस बार बदलाव किया है. उन्हें इस बार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. स्मृति ईरानी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर संसद पहुंची हैं. स्मृति दूसरी बार मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाई गई हैं. स्मृति ईरानी मोदी की पिछली सरकार में पहले मानव संसाधन विकास मंत्री के रूप में रहीं, उसके बाद उन्हें टेक्सटाइल मिनिस्टर की जिम्मेदारी दी गई थी.