शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मंगलवार को नंदीशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जानवरों का चारा और सूखे भूसे के भंडारण को देखा. साथ ही नंदीशाला में सफाई व्यवस्था और रख-रखाव को लेकर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
शाहजहांपुर: मंत्री सुरेश खन्ना ने नंदीशाला का किया निरीक्षण - सिंचाई विभाग
कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मंगलवार को शाहजहांपुर के नंदीशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संचालकों और कर्मचारियों से पशुओं के चारा और रख-रखाव के लिए उचित व्यवस्था करने की बात कही.
मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस के पास स्थित नंदीशाला के निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने संचालकों से कहा कि सभी गोशालाओं में भूसे का पर्याप्त मात्रा में भंडारण होना चाहिए. उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की समस्त गोशालाओं में रोजाना साफ-सफाई हो. साथ ही पशु चिकित्साधिकारी समय-समय पर गोशालाओं में जाकर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करें. उन्होंने जानवरों के रख-रखाव में किसी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई करने की बात कही है.