लखनऊःचिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में हर रोज एक लाख से अधिक आरटी पीसीआर टेस्ट हो रहे हैं. कोरोना वायरस के शुरुआत में हमारी क्षमता 100 टेस्ट की भी नहीं थी. अब तक 4 करोड़ से अधिक टेस्ट हो चुके हैं. एक करोड़ 19 लाख लोगों का नि:शुल्क वैक्सीनेशन कराया जा चुका है. 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए एक करोड़ वैक्सीन के ऑर्डर दिए गए हैं.
ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए किए जा रहे हर संभव प्रयास
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. ट्रेनों और टैंकरों से बोकारो से ऑक्सीजन मंगाया जा रहा है. प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों और अन्य चिकित्सा संस्थानों में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है.