उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रदेश के अस्पतालों में 5 हजार से अधिक जंबो ऑक्सीजन सिलेंडरः सुरेश खन्ना - चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में 5000 से अधिक जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर हैं. अस्पतालों में बेड की संख्या 60 हजार से अधिक हो गई है. रेमडेसिविर और कोविड के इलाज में प्रयोग की जाने वाली दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता है.

मंत्री सुरेश खन्ना.
मंत्री सुरेश खन्ना.

By

Published : Apr 28, 2021, 2:42 AM IST

लखनऊःचिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में हर रोज एक लाख से अधिक आरटी पीसीआर टेस्ट हो रहे हैं. कोरोना वायरस के शुरुआत में हमारी क्षमता 100 टेस्ट की भी नहीं थी. अब तक 4 करोड़ से अधिक टेस्ट हो चुके हैं. एक करोड़ 19 लाख लोगों का नि:शुल्क वैक्सीनेशन कराया जा चुका है. 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए एक करोड़ वैक्सीन के ऑर्डर दिए गए हैं.

ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए किए जा रहे हर संभव प्रयास

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. ट्रेनों और टैंकरों से बोकारो से ऑक्सीजन मंगाया जा रहा है. प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों और अन्य चिकित्सा संस्थानों में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-KMC अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 9 मरीजों की मौत, मचा हड़कंप

30,398 मरीजों के ठीक होने का दावा

मंत्री सुरेश खन्ना ने दावा किया कि मंगलवार की सुबह तक 30,398 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से जा चुके हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग अफवाहें फैला कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह पहले वैक्सीनेशन को लेकर वैज्ञानिकों को अपमानित कर रहे थे. जब रचनात्मक सुझाव के लिए बैठक बुलाई गई तो उसका बहिष्कार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का रवैया बहुत ही गैर जिम्मेदाराना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details