शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रविवार को शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां उन्होंने पीपीई किट पहनकर आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए ना ही बेड की कमी है और ना ही ऑक्सीजन की कमी. उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमण से घबराए नहीं बल्कि हिम्मत के साथ इस बीमारी से जंग जीतें.
यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर विधायक की अनूठी पहल, निजी खर्चे से मेडिकल कॉलेज को 20 बेड उपलब्ध कराए
कोरोना से जीत सकते हैं जंग
कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और मेडिकल स्टाफ के साथ पीपीई किट पहनकर कोरोना के आइसोलेशन वार्ड में पहुंचे. यहां उन्होंने मरीजों से इलाज के संबंध में बातचीत की. इसके बाद उन्होंने आईसीयू का भी निरीक्षण किया.
कैबिनेट मिनिस्टर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में ना ही बेड की कमी है और ना ही ऑक्सीजन की कोई कमी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जाएगी. इससे भय की स्थिति उत्पन्न होती हैजिसकी वजह से मरीजों की मौतें हो रहीं है. उन्होंने कहा कि हम लोगों को जैसे ही कोरोना हुआ, वैसे ही घर से लेकर बाहर तक लोग भय की बातें करते हैं. लोग एक दूसरे को डरा देते हैं.
जीती जा सकती है कोरोनावायरस से जंग
कोरोना के डर की वजह से भी मौतें हो रहीं हैं. सरकार लगातार व्यवस्थित ढंग से कार्य कर रही है. इस कारण कोरोना के अधिकांश मरीज ठीक होकर घरों पर पहुंच रहे हैं. कैबिनेट मिनिस्टर का यह भी कहना है कि कोरोना के डर से लोग ज्यादा परेशान हो रहे हैं. इसकी वजह से कई मरीजों की मृत्यु भी हुई है. उनका दावा है कि कोरोना से घबराने की बजाय अगर उसका हिम्मत से मुकाबला किया जाए तो कोरोनावायरस से जंग जीती जा सकती है.