विकास के स्तंभ को मजबूती देने के लिए मताधिकार का किया प्रयोग- सिद्धार्थ नाथ - कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में नगर निगम कार्यकारिणी के चुनाव में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि, नगर निगम में विकास को प्रथम श्रेणी पर रखा जा रहा है. इसके लिए विकास के स्तंभ को और मजबूत करना चाहिए.
प्रयागराज: प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने नगर निगम कार्यकारिणी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस मौके पर उन्होंने ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा, विधानसभा, या नगर निगम हर जगह विकास को प्रथम श्रेणी रखती है. नगर निगम के माध्यम से विकास का स्तंभ और मजबूत होता है. ऐसे में विकास को मजबूती देने के लिए वोट डालने आया हूं.
कोरोना के लड़ाई में डटी है सरकार
इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि कोरोना की लड़ाई पूरे देश की लड़ाई है. हमें अलग-अलग बाटकर काम नहीं करना चाहिए. महामारी के दौर में प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बेहतरीन ढंग से कार्य कर रही है. जिसका नतीजा है कि प्रदेश में इस महामारी काफी हद तक अंकुश लगा हुआ है.
सरकार के नियमों का करें पालन
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हर किसी को लॉकडाउन के नियमों का पालन करना चाहिए. सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों को सैनिटाइजर करने का ख्याल बराबर रखना होगा. आने वाला एक माह बहुत ही गंभीर है, जिसमें हम सबको बच कर कोरोना को हराना होगा.
हाईकोर्ट में सैनिटाइजर मशीन का किया गया शुभारंभ
कैबिनेट मंत्री ने इलाहाबाद हाईकोर्ट महाधिवक्ता भवन एवं हाईकोर्ट लाइब्रेरी भवन में हाथों में सैनिटाइजर लगाने की मशीन का शुभारंभ करके अधिवक्ताओं को समर्पित किया. अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज का न्याय दिलाने का सजग प्रहरी है. सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए हम सब को प्रयास करना होगा.