लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने विद्युत उपकेन्द्रों में कोविड-19 की सुरक्षा की गाइडलाइंस के अनुपालन को लेकर मंगलवार को लखनऊ के केजीएमयू उपकेंद्र का निरीक्षण किया. ऊर्जा मंत्री ने यूपीपीसीएल चेयरमैन को निर्देश दिए कि उपकेन्द्रों में आने वाले उपभोक्ताओं के साथ 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति और उपभोक्ता सेवा में जुटे विद्युत कार्मिकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएं. अस्पतालों में निर्बाध बिजली आपूर्ति होती रहे. इसके साथ ही उन्होंने 24 घंटे विद्युत आपूर्ति में जुटे विभाग के कर्मचारियों का अभिनंदन किया.
यह भी पढ़ें:स्वतंत्र देव सिंह का बयान, 'दुबई और लंदन में भी भव्य मंदिर बनाना चाहते हैं पीएम मोदी'
ऊर्जा मंत्री ने की समीक्षा
ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं और विद्युत आपूर्ति में जुटे कार्मिकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की. उन्होंने उपकेन्द्रों में तैनात बिजली विभाग के कर्मचारियों के वैक्सीनेशन की जानकारी ली. साथ ही कर्मचारियों को पर्याप्त फेस शील्ड, मास्क, सैनिटाइजर और ग्लब्स उपलब्ध कराने के लिए कहा. उन्होंने विद्युत कार्मिकों से कहा कि कोरोना की पहली लहर में आप लोगों ने निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कर लोगों का घर में रहना और सुरक्षित रहना तय किया. इस बार भी आप बेहतर आपूर्ति और उपभोक्ता सेवा से कोरोना के खिलाफ जंग को आसान करें. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी स्वयं की भी रक्षा करें और तय दिशानिर्देशों का पालन कर उपभोक्ताओं को भी कोरोना से बचायें.
एमडी कराएं व्यवस्था
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं के लिए उपकेन्द्रों में सैनिटाइजर डिस्पेंसर, फिजिकल डिस्टेंसिंग, पीने के पानी, बैठने के लिए जगह यह डिसकॉम के प्रबंध निदेशक सुनिश्चित करें. यूपीपीसीएल चेयरमैन इसकी मॉनिटरिंग करें.