उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गृह जनपद का हाल देख अधिकारियों पर बरसे ऊर्जा मंत्री

By

Published : Jun 1, 2019, 3:07 PM IST

प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को गृह जनपद मथुरा पहुंचे. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने  पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही शहर के चौक बाजार में लस्सी वाले के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर अधिकारियों पर नाराजगी भी व्यक्त की.

श्रीकांत शर्मा, ऊर्जा मंत्री यूपी सरकार

मथुरा: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा एक दिवसीय दौरे पर गृह जनपद मथुरा पहुंचे. पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. जनपद में आए दिन बिजली कटौती की बढ़ती समस्या को लेकर मंत्री नाराज हुए और कहा कि जिले में जल्द बिजली की व्यवस्था सुधरेगी.

एक दिवसीय दौरे पर गृह जनपद पहुंचे ऊर्जा मंत्री.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का मथुरा दौरा

  • शहर के चौक बाजार में 18 अप्रैल को लस्सी वाले के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई.
  • श्रीकांत शर्मा ने कहा कि जो भी घटना में आरोपी हैं, जल्द सलाखों के पीछे होंगे.
  • गर्मी के चलते जनपद में बिजली की व्यवस्था चरमरा गई है.
  • ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा मई और जून के माह में बिजली का लोड ज्यादा हो जाता है, जिसके चलते व्यवस्थाएं बिगड़ जाती हैं, लेकिन आने वाले दिनों में बिजली की व्यवस्था ठीक हो जाएगी.
  • जनपद में मई के माह में 4 से 5 घंटे की कटौती शहर में की जा रही है, जिसके चलते आम जनमानस परेशान है.
  • ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा आने वाले दिनों में बिजली की व्यवस्था ठीक की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details