उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वाराणसी: मंत्री महाना ने उद्योगपतियों की समस्याएं सुनने के बाद कही ये बात - वाराणसी समाचार

मंत्री सतीश महाना वाराणसी मंडल के बड़े व छोटे उद्योगपतियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी उद्योगपतियों से उनकी समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द समाधान करने की बात कहीं. बैठक में शामिल होने के बाद सभी उद्योगपतियों ने खुशी जाहिर की.

बैठक करते मंत्री सतीश महाना.

By

Published : Jun 28, 2019, 10:28 AM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं लघु उद्योग उन्नयन मंत्री सतीश महाना गुरुवार को वाराणसी पहुंचे थे. यहां उन्होंने मंडलीय उद्योग दिवस पर वाराणसी मंडल के बड़े और छोटे उद्योगपतियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना. बैठक में उद्योगपतियों ने खुलकर अपनी बातें रखी. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने भी सब की समस्या का समाधान करने की बातें कहीं.

उद्योगपतियों के साथ बैठक करते महाना.


मंत्री महाना ने कहा-

  • ईस्टर्न यूपी में इंडस्ट्रलाईजेशन का बड़ा स्कोप है.
  • इंडस्ट्रलाईजेशन के लिए काशी महत्वपूर्ण डेस्टिनेशन है.
  • वाराणसी में इंडस्ट्रियल एरिया और अन्य कई उद्योगपतियों से हम लगातार 2 वर्षों से बात कर रहे हैं.
  • पॉलिसी मैटर से संबंधित सभी समस्याओं को सुना.
  • जब से देश आजाद हुआ है तब से शायद पहली बार उत्तर प्रदेश में ऐसी मीटिंग की जा रही.
  • काशी में इंडस्ट्रीलाइजेशन तीव्र गति से बड़े इस दिशा में और बेहतर कार्य करेंगे.

''आगामी बजट पर उत्तर प्रदेश में संभावनाओं को लेकर जब प्रधानमंत्री जी ने शपथ लेने के बाद अपनी पहली बात कही थी तो उन्होंने इंडस्ट्री के लिए कही थी . रोजगार और इंडस्ट्री एक दूसरे के पूरक के रूप में कार्य करते हैं. यह प्राथमिकता प्रधानमंत्री जी की है कि इंडस्ट्रीलाइजेशन से रोजगार में वृद्धि की जाए और हम इस दिशा में बेहतर प्रयास कर रहे हैं और करते रहेंगे.''
सतीश महाना, औद्योगिक विकास मंत्री, उत्तर प्रदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details