उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बरेली : जानिए संतोष गंगवार ने बीजेपी को कितनी बार दिलाई जीत - santosh gangwar

बरेली से सांसद और केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार पर भाजपा ने एक बार फिर भरोसा जताया है. इससे पहले वह सात बार पार्टी को जीत दिला चुके हैं. वर्ष 1989 में पूर्व प्रधामनंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने संतोष गंगवार को सबसे पहले टिकट दिया था.

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार

By

Published : Mar 22, 2019, 9:50 PM IST

Updated : Mar 22, 2019, 11:18 PM IST

बरेली: संतोष गंगवार को एक बार फिर बरेली लोकसभा सीट पर कमल खिलाने की जिम्मेदारी दी गई. लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. बरेली की बात करें तो पार्टी ने एक बार फिर स्थानीय सांसद संतोष गंगवार को मैदान में उतारा है. वहीं इसके लिए संतोष गंगवार ने सभी को धन्यवाद दिया है.

बरेली में फिर कमल खिलाएंगे संतोष गंगवार.


संतोष गंगवार ने कहा कि पार्टी नेतृत्व का मुझ पर पुनः विश्वास करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मुझे पूर्ण विश्वास है कि बरेली के जन-जन के स्नेह और सहयोग से पुनः एक बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनेगी. टिकट मिलने पर संतोष गंगवार ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी के प्रति आभार जताया है. भारतीय जनता पार्टी ने गंगवार को आठवीं बार टिकट दिया है. यह लगातार आठवीं बार होगा कि जब बीजेपी ने उन पर विश्वास जताया है.

भारतीय जनता पार्टी ने संतोष गंगवार को एक बार फिर बरेली लोकसभा सीट पर कमल खिलाने की जिम्मेदारी दी है. सरल और शांत स्वभाव के संतोष गंगवार बरेली लोकसभा सीट को सात बार भाजपा की झोली में डालने का काम कर चुके हैं. अब आठवीं बार इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए एक बार फिर उन्हें ही चुनाव मैदान में उतारा है.

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार

गंगवार ने कहा कि पार्टी ने उनको जो जिम्मेदारी दी है उस पर वह खरा उतरेंगे. देश को रफ्तार देने वाला नेतृत्व चाहिए. उन्होंने आज के समय में देश को ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो सही दिशा में आगे ले जाये और यह काम सिर्फ मोदी जी ही कर सकते हैं. देश को मोदी जी पर पूरा भरोसा है. संतोष गंगवार ने बीजेपी के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी का टिकट कटने पर कहा कि उनका टिकट काटा नहीं गया है. आडवाणी जी ने पहले ही कह दिया था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. पार्टी ने उनकी मंशा का सम्मान किया है.

सांसद संतोष गंगवार इस क्षेत्र के दिग्गज नेता हैं. वह यहां से सात बार सांसद चुने गए हैं, जिनमें से 6 बार तो उन्होंने लगातार चुनाव जीता था. संतोष गंगवार की अपने क्षेत्र में काफी स्वच्छ छवि रही है. यही कारण है कि बरेली की जनता उन्हें निराश नहीं करती है. संतोष गंगवार अभी केंद्र सरकार में मंत्री हैं और कई कमेटियों का हिस्सा भी हैं. संतोष गंगवार अटल सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.

Last Updated : Mar 22, 2019, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details