उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

डॉ. संजीव बालियान ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण - muzaffarnagar minister sanjeev baliyana

मुजफ्फरनगर में सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल में कोविड की तैयारियों की समीक्षा की.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 27, 2021, 5:12 AM IST

मुजफ्फरनगरः सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने सोमवार को बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने भारत आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में तैयार किये जा रहे 100 बेड के एल-2 कोविड हॉस्पिटल की तैयारियों की समीक्षा भी की. उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अग्रवाल, गौरव पंवार, बेगराजपुर और भारत आयुर्वेद कालेज के प्रिंसिपल मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिले में कोरोना के बीच 200 बेड के तीन एल-2 अस्पताल शहर में शुरू होने से उम्मीद की किरण जगी है. किसी भी मरीज को परेशानी न हो इसके लिए भारत आयुर्वेदिक कॉलेज को अधिग्रहीत कर 100 बेड का अस्पताल बनाया गया है, जबकि दो अन्य अस्पताल ईवान और हार्ट एंड इमेजिन सेंटर प्राइवेट को कोविड-एल-2 अस्पताल बनाया गया है. इन दोनों अस्पतालों में 50-50 बेड रहेंगे.

तीन नए कोविड-एल-2 अस्पताल शुरू हो गए हैं. इनमें आक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था रहेगी. भोपा रोड स्थित ईवान हॉस्पिटल में 50 बेड और हाई एंड इमेजिन सेंटर में 50 बेड का अस्पताल बनाया गया है. यह दोनों अस्पताल प्राइवेट होंगे. हालांकि यहां पर वेंटीलेटर की सुविधा भी है.

भवनों को किया जा रहा सैनिटाइज
जिला प्रशासन ने रूड़की रोड पर बढ़ेडी के निकट भारत आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज को अधिग्रहीत कर वहां पर पब्लिक अंडरटेकिंग लेवल-2 अस्पताल बना दिया है. इस अस्पताल की क्षमता 100 बेड की होगी. इन अस्पतालों में भर्ती भी शुरू हो गई है. जिले में कोरोना प्रभावितों को सुविधा निरंतर रूप से मिलती रहेगी. इसके अलावा कोरोना से लोगों को बचाने के लिए रिहायशी स्थानों, जिला परिषद मार्केट, सदर बाजार, सर्विस क्लब, अग्रवाल मार्केट, प्रकाश चौक, महावीर चौक, डीएवी कॉलेज जानसठ और अन्य सरकारी/गैर सरकारी भवन/स्थानों को सैनिटाइज किया गया है. सैनिटाइजेशन का यह कार्य नगर और देहात क्षेत्र, समस्त टाउन एरिया और तहसीलों में निरंतर रूप से किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details