उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सीतापुर: रीता बहुगुणा जोशी ने की समीक्षा बैठक, 578 करोड़ से होगा जिले का विकास - प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी

सीतापुर में प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में शनिवार को विकास योजनाओं का खाका तैयार किया गया. बैठक में 578 करोड़ रुपये की योजनाओं पर मोहर लगाई गयी. यह धनराशि शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के ऊपर खर्च की जाएगी.

प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में 578 करोड़ रुपये की योजनाओं पर लगी मोहर

By

Published : Mar 9, 2019, 11:36 PM IST

सीतापुर: प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में शनिवार को विकास योजनाओं का खाका तैयार किया गया. अगले वित्तीय वर्ष में 578 करोड़ रुपये से जिले का विकास करने के प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. इस धनराशि को शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के ऊपर खर्च किया जाएगा.

प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में 578 करोड़ रुपये की योजनाओं पर लगी मुहर

शनिवार को रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में विभिन्न विभागों के प्रस्ताव रखे गए, जिन्हें बिना चर्चा के ही पास कर दिया गया.

प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने बताया कि इस बार 578 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, जो पिछले साल के मुकाबले 400 करोड़ अधिक है. उन्होंने कहा कि यह बैठक जिले के विकास में अहम भूमिका निभायेगी.

बैठक में मौजूद जिला पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्र के विकास संबंधी प्रस्तावों को इसमें शामिल न किये जाने पर नाराजगी जाहिर की. अगली बैठक तक निर्णय न लिए जाने पर सामूहिक त्यागपत्र देने की पेशकश कर डाली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details