वाराणसी:लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान में कानून एवं खेल मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी परिवार के साथ मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे. इस दौरान खास बात यह रही कि मंत्री ने वीआईपी कल्चर को छोड़कर लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और फिर मतदान किया.
वाराणसी: योगी के मंत्री ने लाइन में खड़े होकर किया मतदान - कानून एवं खेल मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने किया मतदान
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतदान जारी है. इस दौरान सुबह से ही हर पोलिंग बूथ पर भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं भेलूपुर थाना क्षेत्र के शंकु धारा बालिका प्राथमिक विद्यालय पर योगी सरकार में मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी भी मतदान करने पहुंचे.
वाराणसी में मतदान
मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा-
- मतदान का महापर्व पूरे देश में मनाया जा रहा है.
- ऐसे में काशी की जनता भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है.
- उन्होंने कहा कि जितनी पिछली बार थी उससे ज्यादा ही इस बार सीट आएगी.