उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मंत्री ने जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए दिए पचास लाख रुपये - बहराइच मंत्री मुकुट बिहारी

बहराइच में कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 50 लाख रुपये विधायक निधि से दिये हैं. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट लगने से जिले में कोरोना के मरीजों को राहत मिल सकेगी.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 25, 2021, 7:24 PM IST

बहराइच: जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. वहीं कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत भी तेजी से हो रही है. कोरोना से हो रही मौतों को रोकने के लिए सरकार कोविड अस्पतालों सहित ऑक्सीजन की सप्लाई के इंतजाम कर रही है. इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने जनपद में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की आवश्यकता पर बल दिया है. उन्होंने प्लांट स्थापित करने के लिए अपनी विधायक निधि से पचास लाख रुपये भी दिए हैं. उन्होंने जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात कही है.

यह भी पढ़ें:बहराइच में ऑक्सीजन प्लांट के लिए विधायक ने दिये 32 लाख रुपये

जिले के लोगों ने दिया धन्यवाद

कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बहराइच के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को विधायक निधि से दी गई धनराशि का प्रयोग करते हुए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के सख्त निर्देश दिये हैं. जिले में दिन प्रतिदिन दिन ऑक्सीजन की किल्लत बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही जिले मे आक्सीजन प्लांट लग जाए तो महामारी से हो रही मौतों पर अंकुश लगाया जा सकता है. उन्होंने जिलाधिकारी को भी इसके लिए में पत्र लिखा है. कैबिनेट मंत्री की इस पहल का जनपद वासियों ने स्वागत किया है और सभी ने धन्यवाद व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details