बहराइच: जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. वहीं कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत भी तेजी से हो रही है. कोरोना से हो रही मौतों को रोकने के लिए सरकार कोविड अस्पतालों सहित ऑक्सीजन की सप्लाई के इंतजाम कर रही है. इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने जनपद में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की आवश्यकता पर बल दिया है. उन्होंने प्लांट स्थापित करने के लिए अपनी विधायक निधि से पचास लाख रुपये भी दिए हैं. उन्होंने जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात कही है.
यह भी पढ़ें:बहराइच में ऑक्सीजन प्लांट के लिए विधायक ने दिये 32 लाख रुपये