कौशांबी: प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री मोहसिन रजा बीजेपी उम्मीदवार विनोद सोनकर के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने कौशांबी पहुंचे. उन्होंने सपा के द्वारा चुनाव आयोग से डीजीपी को हटाने की मांग पर कहा कि यह लोग हार रहे हैं तो किसी पर भी आरोप लगा रहे हैं.
- कौशांबी के करारी कस्बे में बीजेपी उम्मीदवार विनोद सोनकर के लिए प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री मोहसिन रजा जनसभा करने पहुंचे थे.
- सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कौशांबी लोकसभा सीट से कुल 17 लाख 64 हजार 884 मतदाता है.
- इसमें दो लाख के करीब मुस्लिम मतदाता शामिल है, जिनको बीजेपी के पक्ष में वोट की तब्दीली के लिए मोहसिन रजा की रैली काफी अहम मायने रखती है.
भारत की जनता की पार्टी का नाम है भारतीय जनता पार्टी
मोहसिन रजा ने मुस्लिम समाज के लोगों संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी का मतलब बताया. उन्होंने लोगों को बताया कि भारत की जनता की पार्टी का नाम है भारतीय जनता पार्टी. उन्होंने बताया कि जब बीजेपी का गठन किया तब भारतीय जनता पार्टी का नाम भारतीय जनता इसलिए रखा, क्योंकि कुछ लोगों ने समाजवादी रख लिया कुछ लोगों ने बहुजन समाज रख लिया तो कुछ लोगों ने कांग्रेस रख लिया.
उन्होंने कहा कि किसी ने यह नहीं सोचा कि भारत की जनता को हम क्या देंगे. तब हमारे महापुरुषों ने लोकतंत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी बनाई यह भारत की जनता की पार्टी है, जिसे भारतीय जनता पार्टी कहते हैं. मोहसिन रजा ने कहा कि यह जो भारत की जनता है इसमें आप, हम और सब लोग आते हैं.