उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मंत्री मोहसिन रजा ने मुस्लिमों को समझाया भारतीय जनता पार्टी का मतलब - लोकसभा चुनाव 2019

कौशांबी के करारी कस्बे में आयोजित जनसभा को मोहसिन रजा ने संबोधित किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. साथ ही कहा कि विपक्षी पार्टियों ने हमेशा मुसलमान को बीजेपी से डरवाया है.

मोहसिन रजा

By

Published : Apr 29, 2019, 9:07 PM IST

कौशांबी: प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री मोहसिन रजा बीजेपी उम्मीदवार विनोद सोनकर के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने कौशांबी पहुंचे. उन्होंने सपा के द्वारा चुनाव आयोग से डीजीपी को हटाने की मांग पर कहा कि यह लोग हार रहे हैं तो किसी पर भी आरोप लगा रहे हैं.

मोहसिन रजा ने सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
  • कौशांबी के करारी कस्बे में बीजेपी उम्मीदवार विनोद सोनकर के लिए प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री मोहसिन रजा जनसभा करने पहुंचे थे.
  • सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कौशांबी लोकसभा सीट से कुल 17 लाख 64 हजार 884 मतदाता है.
  • इसमें दो लाख के करीब मुस्लिम मतदाता शामिल है, जिनको बीजेपी के पक्ष में वोट की तब्दीली के लिए मोहसिन रजा की रैली काफी अहम मायने रखती है.

भारत की जनता की पार्टी का नाम है भारतीय जनता पार्टी

मोहसिन रजा ने मुस्लिम समाज के लोगों संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी का मतलब बताया. उन्होंने लोगों को बताया कि भारत की जनता की पार्टी का नाम है भारतीय जनता पार्टी. उन्होंने बताया कि जब बीजेपी का गठन किया तब भारतीय जनता पार्टी का नाम भारतीय जनता इसलिए रखा, क्योंकि कुछ लोगों ने समाजवादी रख लिया कुछ लोगों ने बहुजन समाज रख लिया तो कुछ लोगों ने कांग्रेस रख लिया.

उन्होंने कहा कि किसी ने यह नहीं सोचा कि भारत की जनता को हम क्या देंगे. तब हमारे महापुरुषों ने लोकतंत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी बनाई यह भारत की जनता की पार्टी है, जिसे भारतीय जनता पार्टी कहते हैं. मोहसिन रजा ने कहा कि यह जो भारत की जनता है इसमें आप, हम और सब लोग आते हैं.

विपक्षी पार्टियों ने मुसलमान को डराया है

उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने हमेशा मुसलमान को बीजेपी से डरवाया है. उन्होंने लोगों से सवाल करते हुए पूछा कि क्या हम दूसरी विपक्षी पार्टियों की जागीर बन गए हैं क्या, जो चाहें हमारे घर आकर रोजा इफ्तार पार्टी पर अंगोछा डालकर टोपी लगाकर रोजा खोल लिया और फिर हम उसके हो गए, फिर चाहे उसके बाद हमे कोई पूछे या न पूछें.

विपक्षी पार्टी के नेता हताश और निराश

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू से मुलाकात कर ईवीएम की धांधली की शिकायत और डीजीपी के हटाने की मांग को लेकर हुए सवाल पर मोहसिन रजा ने कहा कि यह विपक्षी दलों की हताशा और निराशा तीसरे फेस के चुनाव के बाद से सामने आ रही है. लोगों ने देखा कि सपा नेता अखिलेश यादव और रामपुर के एक नेता वहां से चीखने लगे कि 300 ईवीएम बंद है, जबकि उन्होंने देश और प्रदेश की जनता से झूठ बोला था. यह लोग हताश और निराश हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details