आगरा: केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा रविवार को आगरा पहुंचे. बीती देर शाम उन्होंने अवध बैंक्वेट हॉल (भाजपा प्रत्याशी कार्यालय) में सीए और अधिवक्ताओं के साथ सभा की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी द्वारा आगरा में एयरपोर्ट शुरू किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इससे एक्सपोर्ट में फायदा पहुंचेगा. महेश शर्मा ने पीएम द्वारा हर वर्ग के लिए काम करने की बात कही और अन्य दलों की कमियां भी गिनाई.
आगरा: केंद्रीय मंत्री ने प्रियंका का किया स्वागत, माया पर साधी चुप्पी - loksabha election 2019
भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं करने आए केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा मीडिया के सामने काफी सधे हुए शब्दों में जवाब देते नजर आए. मायावती के अली और बजरंगबली साथ होने के बयान पर कुछ न बोलने की बात कहने के साथ उन्होंने राहुल, प्रियंका की रैली और प्रियंका के बनारस से चुनाव लड़ने की बात पर लोकतंत्र में सबको अधिकार होने की बात कही.
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने ईटीवी भारत से की बातचीत
- मायावती के अली और बजरंग बली दोनों के साथ होने के बयान पर उन्होंने कुछ भी बोलने से किया इनकार.
- कांग्रेस की बयानबाजी पर लोकतंत्र में सबको अधिकार होने की बात कही.
- प्रियंका गांधी के बनारस से चुनाव लड़ने की बात पर लोकतंत्र की बात कहते हुए उनका स्वागत किया.
- केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि कोई कहीं से भी लड़ सकता है, यह लोकतंत्र का अधिकार है. पर मोदी जी जहां से लड़ते हैं तो वहां से मोदी जी ही रहते हैं.