उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मंत्री बनने के बाद महेंद्र नाथ पांडेय पहली बार पहुंचे मां विंध्यवासिनी के दरबार

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय रविवार को विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन करने पहुंचे. दर्शन के बाद प्रेस वार्ता में मिर्जापुर केंद्रीय मंत्री ने एक तरफ बिहार सरकार का बचाव किया, तो वहीं ममता की सरकार को अल्टीमेटम भी दिया.

By

Published : Jun 23, 2019, 11:48 PM IST

मंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचे विंध्यवासिनी दरबार

मिर्जापुर :केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन-पूजन करने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने पूजा के बाद पत्रकारों से बात की. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में चमकी बुखार से बच्चों की मौत मामले में बिहार सरकार बड़ी गंभीरता से काम कर रही है और चीजें अब नियंत्रण में हैं.

मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय.

पूजा-अर्चना करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा

  • मां विंध्यवासिनी के दरबार में हम लोग छात्र जीवन से आ रहे हैं.
  • मां का आशीर्वाद लेकर हम लोग सदैव अपना काम कर रहे हैं.
  • हम लोग चुनाव मां के आशीर्वाद से और जनता की कृपा से जीतते आ रहे हैं.
  • मां का हम पर सदा ही आशीर्वाद रहा है. मां के चरणों में आकर प्रणाम करते रहते हैं.

ममता सरकार पर साधा निशाना

बंगाल में हो रही हिंसा पर केंद्रीय मंत्री का कहना था कि सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. ममता सरकार और उनके अधिकारियों से अपेक्षा की जा रही है कि शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे और कानून का पालन करेंगे.

यूपी में संगठित अपराधों पर लगी नकेल
यूपी में हाल में हुईं कई घटनाओं के बाद कानून व्यवस्था के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने यूपी सरकार का बचाव करते हुए कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था बहुत बेहतर है. संगठित अपराध पर पूरी तरह से नियंत्रण है. व्यक्तिगत, रंजिश और घृणित मानसिकता से दुष्कर्म जैसी घटनाएं दुर्भाग्य से घटना घटीं हैं. यूपी सरकार ने तत्परता से कार्रवाई की है. सरकार बिना किसी पक्षपात दबाव के कार्रवाई कर रही है.

मंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचे विंध्यवासिनी दरबार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय ने विंध्याचल मां विंध्यवासिनी के चरणों में माथा टेक कर दर्शन-पूजन किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शनिवार देर रात जनपद पहुंचे थे. जनपद में रात्रि विश्राम के बाद रविवार को मां के दर्शन किए. मां का दर्शन करने के बाद मंदिर परिसर में दुर्गा सप्तमी का पाठ भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details