बाराबंकी शराब कांड : मंत्री ने स्वीकारी सरकारी तंत्र की खामी, कहा-दोषियों को किया जाएगा बर्खास्त
बाराबंकी में जहरीली शराब कांड को लेकर आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने जहरीली शराब के कारोबार के पीछे सरकारी तंत्र की बड़ी खामी स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग के अधिकारियों और फील्ड पर काम कर रहे लोगों की सक्रियता ठीक से न होने के वजह से इस प्रकार की घटनाएं होती हैं.
आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह
लखनऊ: बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में इटीवी भारत ने योगी सरकार के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह से खास बातचीत की.
- दोषी अफसरों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई नहीं करने के ईटीवी भारत के सवाल पर आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि हां यह सही है. ऐसे लोगों को सेवा से बर्खास्त किया जाना चाहिए.
- मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि सरकारी दुकानों पर ही मिक्सिंग करके और ओवर रेटिंग करके अवैध और जहरीली शराब का कारोबार होना दुखद है. इसके पीछे विभाग की कार्यशैली ही जिम्मेदार मानी जाएगी.
- उन्होंने कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं कि इस प्रकार की घटना है ना हो.
- मंत्री ने दावा किया कि आने वाले समय में एक ट्रैकिंग सिस्टम भी लगाया जा रहा है, जिससे मिलावट को पकड़ा जाए और मिक्सिंग ना हो पाए.
- शराब की विधिवत जांच होगी और ऐसा ना करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी.
- मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि इस प्रकार की घटना दुख देने वाली होती है और हम पूरा प्रयास कर रहे हैं और सरकार का भी पूरा फोकस है कि इस प्रकार की घटनाएं ना हो.
- इससे सरकार की छवि धूमिल होती है.
- प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण से पहले ही योगी सरकार की छवि धूमिल करने वाली घटना हुई इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हां यह ठीक बात है कि ऐसी घटना दुखद है हम आगे कोशिश करेंगे कि ऐसी घटना ना हो.
- अपने तंत्र को और अधिक मजबूत करके कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.