उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

भूजल स्तर और हरियाली बढ़ाने के लिए बेहतर होंगे कार्य: वन मंत्री

बाराबंकी पहुंचे वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि मोदी और योगी सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है. साथ ही कहा कि भूजल स्तर और हरियाली बढ़ाने के लिए बेहतर कार्य किए जाएंगे. जिन तालाबों और पोखरों पर भू-माफियाओं ने कब्जा किया है, उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ईटीवी भारत की वन मंत्री के साथ खास बातचीत.

By

Published : Jun 23, 2019, 4:08 PM IST

बाराबंकी: भूजल स्तर को बढ़ाने और तालाब पोखरों के संरक्षण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के वन मंत्री दारा सिंह चौहान शनिवार को बाराबंकी पहुंचे. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार जो कहती है उसको करने में विश्वास रखती है. इसीलिए एक बार फिर से पहले से ज्यादा बहुमत जनता ने मोदी जी को दिया है. निश्चित तौर पर आने वाले समय में भूजल स्तर को बढ़ाने और हरियाली को बढ़ाने की दिशा में बेहतर कार्य किए जाएंगे.

ईटीवी भारत की वन मंत्री के साथ खास बातचीत.


वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा-

  • भू माफियाओं ने जहां कहीं भी तालाब, पोखरों, सरकारी जमीन अथवा गरीबों की जमीन पर कब्जा किया है उन्हें मुक्त कराया जाएगा.
  • पहले की सरकार द्वारा जिस प्रकार से माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा था, अब वह बंद हो गया है.
  • भू-माफियाओं और सभी प्रकार के माफियाओं के ऊपर कार्रवाई हो रही है .
  • अखिलेश यादव अपने लोगों के बचाव के लिए राज्यपाल महोदय से मिलने पहुंचे थे.

दरअसल मंत्री दारा सिंह चौहान बाराबंकी जिले के प्रभारी मंत्री हैं. वह समय-समय पर बाराबंकी आते रहते हैं. वह भूजल स्तर के सुधार और वृक्षारोपण को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं. इस बार उन्होंने जिले में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण का लक्ष्य भी रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details