बाराबंकी:शनिवार को प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान बाराबंकी पहुंचे. प्रभारी मंत्री जिले में श्रमदान करके एक सूखे तालाब की खोदाई कर उसको जलाशय का रूप देने आए थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों से तालाबों को खाली कराने के अभियान की शुरुआत हो गई है.
- सूबे में भीषण जल संकट और वाटर लेवल कम हो जाने को लेकर योगी सरकार गम्भीर हो गई है.
- वर्षा जल संचयन के जरिए जल संकट को दूर करने की कवायद शुरू हो गई है.
- इसी के तहत हर जिले में तालाबों को खोदकर उनको जलाशय का रूप दिया जा रहा है.
- शनिवार को बारबंकी विकासखण्ड के ढकौली गांव में श्रमदान करके इसकी शुरुआत की गई.
- इसी क्रम में प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने फावड़ा चलाकर मिट्टी की खोदाई की.