आगरा: खनन माफिया द्वारा आगरा के खेरागढ़ में सिपाही को मारने की वारदात को अभी ज्यादा दिन भी नहीं बीते हैं. अब एक और मामला सामने आया है. मंगलवार की सुबह थाना एत्मादुद्दौला क्षेत्र में खनन माफिया ने सुबह टहल रहे एक बुजुर्ग पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे बुजुर्ग को गंभीर चोटें आ गईं. गंभीर हालत में लोगों ने बुजुर्ग को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
हादसे के बाद ट्रैक्टर सहित चालक फरार
दरअसल, कालिंदी विहार निवासी गंगा प्रसाद मंगलवार सुबह 6:00 बजे कालिंदी विहार के 80 फीट रोड पर टहल रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें चपेट में ले लिया. उनके पैरों पर से चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली निकालकर भाग गया. इससे गंगा प्रसाद के पैरों में और सिर में गंभीर चोटें आईं. आसपास मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह उसे नहीं पकड़ सके. तत्काल लोगों ने मदद कर गंगा प्रसाद को पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.