उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आगरा: खनन माफिया ने बुजुर्ग पर चढ़ाया ट्रैक्टर, हालत गंभीर - आगरा में खनन माफिया

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में खनन माफिया के ट्रैक्टर से एक बुजुर्ग घायल हो गये. घायल बुजुर्ग को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब बुजुर्ग मॉर्निंग वाक पर निकले थे.

ट्रैक्टर
ट्रैक्टर

By

Published : Nov 10, 2020, 4:17 PM IST

आगरा: खनन माफिया द्वारा आगरा के खेरागढ़ में सिपाही को मारने की वारदात को अभी ज्यादा दिन भी नहीं बीते हैं. अब एक और मामला सामने आया है. मंगलवार की सुबह थाना एत्मादुद्दौला क्षेत्र में खनन माफिया ने सुबह टहल रहे एक बुजुर्ग पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे बुजुर्ग को गंभीर चोटें आ गईं. गंभीर हालत में लोगों ने बुजुर्ग को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

हादसे के बाद ट्रैक्टर सहित चालक फरार
दरअसल, कालिंदी विहार निवासी गंगा प्रसाद मंगलवार सुबह 6:00 बजे कालिंदी विहार के 80 फीट रोड पर टहल रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें चपेट में ले लिया. उनके पैरों पर से चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली निकालकर भाग गया. इससे गंगा प्रसाद के पैरों में और सिर में गंभीर चोटें आईं. आसपास मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह उसे नहीं पकड़ सके. तत्काल लोगों ने मदद कर गंगा प्रसाद को पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस के सामने से गुजरता है अवैध मिट्टी लदा ट्रैक्टर
स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रॉली में मिट्टी भरी हुई थी. कालिंदी विहार स्थित वन विभाग की जमीन पर माफिया अवैध मिट्टी का खनन करते हैं और इसे सप्लाई करते हैं. अवैध मिट्टी का खनन रोज रात करीब 10:00 बजे शुरू हो जाता है जो सुबह 7:00 बजे तक चलता है. इस दौरान तमाम ट्रैक्टर यहां से तेज रफ्तार में गुजरते हैं. इससे कई बार हादसे भी हो चुके हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि ट्रैक्टर जहां से निकलते हैं वहीं रास्ते में पुलिस भी खड़ी रहती है, लेकिन आज तक पुलिस ने कभी इनको रोकने की जहमत नहीं उठाई.

पहले भी हो चुका है हादसा
खेरागढ़ में खनन माफिया द्वारा सिपाही की हत्या करने के बाद भी एत्मादुद्दौला पुलिस चेत नहीं रही है. एत्मादुद्दौला पुलिस की लापरवाही से कहीं न कहीं यह साफ दिखाई दे रहा है कि वह भी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details