उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बिजनौर : पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में महिलाओं ने पाकिस्तान का फूंका पुतला - आतंकवाद

पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर बिजनौर में महिलाओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंका. महिलाओं ने शहीद सीआरपीएफ के जवानों की शहादत को याद करते हुए आरोपी आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

महिलाओं ने पाक का फूंका पुतला

By

Published : Feb 17, 2019, 3:34 PM IST

बिजनौर :14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर बिजनौर की महिलाओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंका. महिलाओं ने शहीद सीआरपीएफ के जवानों की शहादत को याद करते हुए आरोपी आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

बिजनौर में महिलाओं ने पाक का फूंका पुतला.


पुलवामा में सीआरपीएफ जवान के बस पर आतंकी द्वारा कार से हमला करने पर 48 जवानों की मौत के मामले में बिजनौर की महिलाओं ने नगर पालिका चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका. महिलाओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि इन आतंकवादियों को शरण देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सरकार को अब कड़े कदम उठाना चाहिए.


महिलाओं ने 48 जवानों की मौत के बदले हजारों की संख्या में आतंकियों को जल्द से जल्द मौत के घाट उतारने की मांग की है. साथ ही इस प्रदर्शन को लेकर महिलाओं ने कहा की जब तक आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम महिलाएं सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details