उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कोरोना से बचाएगी आपको आरपीएफ की 'मेरी सहेली' टीम - चन्दौली की ख़बर

चंदौली में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. जिसको देखते हुए पीडीडीयू जंक्शन में चौकशी बढ़ा दी गयी है. वहीं ‘मेरी सहेली’ टीम को मोर्चा संभालने की जिम्मेदारी दी गई है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 24, 2021, 5:19 AM IST

चन्दौली: जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. जिसको देखते हुए एशिया के सबसे बड़े जंक्शनों में शुमार पीडीडीयू जंक्शन में चौकसी बढ़ा दी गयी है. पीडीडीयू जंक्शन में अब आरपीएफ की ‘मेरी सहेली’ टीम ने मोर्चा संभाला हुआ है. ‘मेरी सहेली’ टीम द्वारा लगातार यात्रियों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने और हाथों को सैनिटाइज करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. ताकि पीडीडीयू नगर में संक्रमितों की संख्या में लगाम लगाई जा सके.

‘मेरी सहेली’ कर रही सुरक्षा

शुक्रवार को स्टेशन के मुख्य गेट पर बने कोविड हेल्प डेस्क पर ‘मेरी सहेली’ टीम लोगों को जागरूक करती दिखी. कोरोना की दूसरी लहर में अभी तक ट्रेनों का संचालन जारी है. ऐसे में सबसे चिंताजनक स्थिति ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर बनी हुई है. इसको देखते हुए मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्र के निर्देश पर ‘मेरी सहेली’ टीम ने स्टेशन पर जागरूकता और सुरक्षा की कमान संभाल ली है.

यात्रियों को दी गई सुरक्षा

महिला एसआई अर्चना कुमारी मीना और सरिता गुर्जर के नेतृत्व में स्टेशन के मुख्य गेट पर कोविड हेल्प डेस्क पर कमान संभाली गई है. यहां स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को सोशल डिस्टेसिंग का पाठ पढ़ाया जा रहा है.

यात्रियों की सुरक्षा है जरूरी

इस मामले में आरपीएफ प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पीडीडीयू जंक्शन एशिया की सबसे बड़े जंक्शनों में शुमार होने के कारण रेलवे पुलिस का दायित्व और बढ़ जाता है. कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए जंक्शन से बाहर निकल रहे यात्रियों की जांच करना अति आवश्यक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details