चन्दौली: जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. जिसको देखते हुए एशिया के सबसे बड़े जंक्शनों में शुमार पीडीडीयू जंक्शन में चौकसी बढ़ा दी गयी है. पीडीडीयू जंक्शन में अब आरपीएफ की ‘मेरी सहेली’ टीम ने मोर्चा संभाला हुआ है. ‘मेरी सहेली’ टीम द्वारा लगातार यात्रियों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने और हाथों को सैनिटाइज करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. ताकि पीडीडीयू नगर में संक्रमितों की संख्या में लगाम लगाई जा सके.
‘मेरी सहेली’ कर रही सुरक्षा
शुक्रवार को स्टेशन के मुख्य गेट पर बने कोविड हेल्प डेस्क पर ‘मेरी सहेली’ टीम लोगों को जागरूक करती दिखी. कोरोना की दूसरी लहर में अभी तक ट्रेनों का संचालन जारी है. ऐसे में सबसे चिंताजनक स्थिति ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर बनी हुई है. इसको देखते हुए मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्र के निर्देश पर ‘मेरी सहेली’ टीम ने स्टेशन पर जागरूकता और सुरक्षा की कमान संभाल ली है.