बरेली: मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरत नकबी ने लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश होने पर खुशी जताई है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरत नकवी ने इस बिल को मुस्लिम महिलाओं की जीत बताया है. वहीं उनका कहना है कि महज तीन लफ्ज़ बोलकर मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी बर्बाद कर देने वाली इस कुप्रथा पर पाबंदी लगना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के दोबारा चुने जाने में मुस्लिम महिलाओं का बहुत बड़ा हाथ है.
तीन तलाक बिल पर बोलीं फरत नकवी, भरोसे के साथ मुस्लिम महिलाओं ने दिया मोदी को वोट - फरत नकवी ने तीन तलाक बिल को सराहा
बहुचर्चित तीन तलाक बिल का मामला एक बार फिर से संसद में है. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष के भारी हंगामे के बीच इस बिल को लोकसभा में पेश किया. वहीं बरेली में मेरा हक फाइंडेशन की अध्यक्ष फरत नकवी ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरत नकवी ने तीन तलाक बिल को सराहा.
क्या बोली फरत नकवी
- तीन तलाक बिल पेश होने पर मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरात नकवी ने जश्न मनाया.
- उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को उनका वाजिब हक दिया है.
- सरकार की पहल के बाद मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है.
- आजादी के बाद कई सरकारें आईं, लेकिन किसी ने मुस्लिम महिलाओं का स्तर उठाने के बारे में नहीं सोचा.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक जैसी प्रथा को खत्म करने का बीड़ा उठाते हुए महिलाओं को बराबरी का हक दिया है.
- महिलाओं ने भरोसे के साथ मोदी सरकार को वोट दिया है, इसलिए सरकार को तीन तलाक पर पाबंदी के लिए सख्त कानून बनाना चाहिए.
बता दें कि सत्रहवीं लोकसभा के पहले सत्र में ही सरकार ने तीन तलाक पर रोक लगाने के लिए मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 पेश कर दिया है. चर्चा के बाद बिल को पारित किया जाएगा और उच्च सदन राज्यसभा भेज दिया जाएगा. पिछले कार्यकाल में भी मोदी सरकार ने इस बिल को कानूनी शक्ल देने की कोशिश की थी, लेकिन विपक्ष के विरोध के चलते राज्यसभा में यह बिल पारित नहीं हो सका था.
TAGGED:
triple talaq bill status