उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बांदा: मानसिक विक्षिप्त युवक ने भाई पर ही चलाई गोली - बांदा में फायरिंग

बांदा जिले में मानसिक विक्षिप्त भाई ने अपने ही भाई पर गोली चला दी. घायल युवक को आनन-फानन में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिये कानपुर रेफर कर दिया गया है.

भाई पर चला दी गोली
भाई पर चला दी गोली

By

Published : Nov 12, 2020, 4:25 PM IST

बांदा: जिले में बुधवार की देर शाम मानसिक विक्षिप्त भाई ने अपने ही भाई पर गोली चला दी. घायल भाई को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन वहां के चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बतायी. प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को कानपुर रेफर किया गया है. वहीं इस मामले में परिजनों ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है. गोली युवक के पेट में लगी है.

कैसे हुआ हादसा

जिले के बिसंडा थाना इलाके के कैरी गांव का मामला है. अपने मानसिक विक्षिप्त भाई के हाथ में अवैध तमंचा देख उसके भाई ने उसे रोकने की कोशिश की. गोली चल जाने के डर से भाई देवशरण ने तमंचा लेने का प्रयास किया. इसी बीच छीना-झपटी के दौरान गोली चल गयी और देवशरण के पेट में लग गयी. मौके पर मौजूद परिजन घायल देवशरण को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे.

घायल भाई ने बताया
घायल देवशरण ने बताया कि उसके चचेरे भाई का इरादा गोली मारने का नहीं था. उसने बताया कि उसका चचेरा भाई मानसिक तौर पर कमजोर है. वह अवैध तमंचा हाथ में लिए हुए था और बाकी लोग उसके हाथ से अवैध तमंचा लेने का प्रयास कर रहे थे. सभी को डर था कि गोली नहीं चल जाए. इसी दौरान छीन-झपटी में गोली चल गयी, जिससे वह घायल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details