मेनका गांधी ने महिलाओं से जोड़ा भावनात्मक रिश्ता, बोलीं- सांसद नहीं, 'मां' हूं आपकी - sultanpur news
सुलतानपुर में महिलाओं के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी ने भावनात्मक नाता जोड़ लिया. उन्होंने खुद को सांसद के तौर पर दर्शाने से इनकार करते हुए कहा कि मैं सांसद नहीं आपकी मां हूं.
लोकसभा चुनाव 2019 : मेनका गांधी ने सुलतानपुर से जोड़ा भावनात्मक रिश्ता
सुलतानपुर :महिलाओं के सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी ने भावनात्मक नाता जोड़ा है. उन्होंने खुद को सांसद के तौर पर दर्शाने से इनकार करते हुए कहा कि मैं सांसद नहीं आपकी मां हूं. यानी जो महिला खुद को मातृत्व हीन महसूस करती हो. अपरोक्ष रूप से कहा कि वह मेनका गांधी को अपनी मां के तौर पर देख और मान सकती हैं. उनके इस बयान पर महिलाओं ने काफी उत्साह दिखाया और उनसे नजदीकी का मेनका गांधी ने भी एहसास किया.
- मेनका गांधी का बड़ा बयान
- सुलतानपुर के सांसद रहे वरुण गांधी पीलीभीत से लड़ रहे चुनाव.
- पीलीभीत में उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड वोटिंग का लिया श्रेय.
- वरुण गांधी ने सांसद प्रत्याशी के रूप में कराया 67.4 प्रतिशत मतदान.
- मेनका गांधी बोली मैं सांसद नहीं आप की 'मां' हूं आप सब की.
Last Updated : Apr 28, 2019, 8:34 PM IST