उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मेनका गांधी ने महिलाओं से जोड़ा भावनात्मक रिश्ता, बोलीं- सांसद नहीं, 'मां' हूं आपकी

सुलतानपुर में महिलाओं के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी ने भावनात्मक नाता जोड़ लिया. उन्होंने खुद को सांसद के तौर पर दर्शाने से इनकार करते हुए कहा कि मैं सांसद नहीं आपकी मां हूं.

लोकसभा चुनाव 2019 : मेनका गांधी ने सुलतानपुर से जोड़ा भावनात्मक रिश्ता

By

Published : Apr 28, 2019, 5:18 PM IST

Updated : Apr 28, 2019, 8:34 PM IST

सुलतानपुर :महिलाओं के सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी ने भावनात्मक नाता जोड़ा है. उन्होंने खुद को सांसद के तौर पर दर्शाने से इनकार करते हुए कहा कि मैं सांसद नहीं आपकी मां हूं. यानी जो महिला खुद को मातृत्व हीन महसूस करती हो. अपरोक्ष रूप से कहा कि वह मेनका गांधी को अपनी मां के तौर पर देख और मान सकती हैं. उनके इस बयान पर महिलाओं ने काफी उत्साह दिखाया और उनसे नजदीकी का मेनका गांधी ने भी एहसास किया.

मेनका गांधी ने सुलतानपुर से जोड़ा भावनात्मक रिश्ता
मेनका गांधी ने धम्मौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वरुण गांधी ने 67. 4 फीसद मतदान पीलीभीत में कराया है. उनका कहना यह था कि पीलीभीत में रिकॉर्ड वोटिंग हुई है. उन्होंने सुलतानपुर में आधी आबादी से बढ़ चढ़कर मतदान करने का आह्वान किया . उन्होंने कहा कि जब आप घर से निकलेंगे और वोट डालेंगे, तो आप की शक्ति का एहसास और लोग भी करेंगे. पीलीभीत में 67% पोटिंग ने उत्तर प्रदेश में झंडा गाढ़ा है. उत्तर प्रदेश में यह सर्वाधिक वोटिंग के तौर पर मेनका गांधी के मुताबिक दर्ज की गई है.
  • मेनका गांधी का बड़ा बयान
  • सुलतानपुर के सांसद रहे वरुण गांधी पीलीभीत से लड़ रहे चुनाव.
  • पीलीभीत में उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड वोटिंग का लिया श्रेय.
  • वरुण गांधी ने सांसद प्रत्याशी के रूप में कराया 67.4 प्रतिशत मतदान.
  • मेनका गांधी बोली मैं सांसद नहीं आप की 'मां' हूं आप सब की.
Last Updated : Apr 28, 2019, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details