उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बांदाः जलभराव की समस्या को लेकर लोगों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में जलभराव की समस्या से परेशान होकर लोगों ने डीएम को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने समस्या का जल्द निस्तारण किए जाने की मांग की.

By

Published : Jun 9, 2020, 6:36 PM IST

problem of water logging.
डीएम को सौंपा ज्ञापन.

बांदाःमंगलवार को जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के लोगों ने जलभराव की समस्या को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा और समस्या का जल्द निस्तारण किए जाने की मांग की.

जलभराव की समस्या
जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र से महज 4 किलोमीटर दूर स्थित किलेदार के पुरवा में कई साल से लोग बरसात के समय जलभराव की समस्या से परेशान होते हैं. इस समस्या को लेकर वह कई बार धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं, लेकिन इनकी समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही.

पूर्व में सड़क न होने के चलते लोगों ने प्रदर्शन कर सड़क की मांग की थी, जिसके बाद कुछ दूरी तक सड़क बनवा दी गई, लेकिन पूरी तरह से सड़क निर्माण न होने के कारण लोगों को अब जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इन्हीं समस्याओं को लेकर मंगलवार को लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया और समस्या के निस्तारण किए जाने की मांग की.

स्थानीय निवासी चंद्र देव सोनी ने बताया कि वह कई साल से जलभराव की समस्या से परेशान हैं. उनके इलाके में कुछ दूरी तक सड़क बनवा दी गई है, लेकिन पूरी तरह से सड़क न बनने से अब जलभराव पहले से ज्यादा हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details