उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सोनभद्र : बिगड़ती कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के खिलाफ किया गया धरना प्रदर्शन - pspl

उत्तर प्रदेश में महिलाओं का उत्पीड़न, बिगड़ती कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के खिलाफ सोनभद्र जिले में धरना प्रदर्शन किया गया. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में सदर तहसील में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.

मीडिया से बात करते सुधीर सिंह.

By

Published : Feb 6, 2019, 10:39 PM IST

सोनभद्र : प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते महिला उत्पीड़न और भ्रष्टाचार के खिलाफ जिले में गुरूवार को प्रगति समाजवादी पार्टी लोहिया के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव सुधीर सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान राज्यपाल को संबोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा. इस मौके पर प्रदेश महासचिव ने कहा कि जन समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. सूबे की भाजपा सरकार बनने के बाद अपराध बढ़ गया है.

मीडिया से बात करते सुधीर सिंह.

सोनभद्र में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में सदर तहसील में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन में मुख्य रुप से किसान आयोग का गठन, पिछडो की जाति आधारित जनगणना कराया जाए, वनाधिकार अधिनियम के तहत आदिवासियों को पट्टा दिया जाए, धांगर जाति को अनुचित जाति का प्रमाण पत्र जारी किया जाए, महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न को रोका जाएस, बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए, अल्पसंख्यक के साथ हो रहे अत्याचार को बंद किया जाए, शिक्षामित्रों के लिए सरकार कानून बना कर समायोजन किया जाए, इसके साथ ही पुरानी पेंशन नीति लागू किया जाए और आयुष्मान भारत में फैले भ्रष्टाचार पर रोक लगाए जाय.

प्रदेश महासचिव ने कहा कि जन समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. सुबे में भाजपा की सरकार बनने के बाद अपराध की घटनाएं बढ़ गई है और महिलाओं का उत्पीड़न, बलात्कार की घटना भी बड़ी है. यह सरकार जति, धर्म की राजनीति कर रही है, ऐसे में मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा का चुनाव कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details