उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मथुरा: स्कूल फीस और बिजली बिल माफी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के सदस्य 5 माह की स्कूल फीस और बिजली बिल माफ करने की मांग कर रहे हैं. इस मांग को लेकर फाउंडेशन के सदस्य अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

mathura news
samata foundation

By

Published : Jun 10, 2020, 9:47 PM IST

मथुरा: जिले में अखिल भारतीय समता फाउंडेशन ने विगत दिनों विद्युत विभाग को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में 5 माह का बिजली बिल माफ करने की मांग की गयी थी. साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो वह भूख हड़ताल पर बैठेंगे, जिसका अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया. इसलिए फाउंडेशन के सदस्य अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.


भूख हड़ताल पर बैठे फाउंडेशन के सदस्य
अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के सदस्यों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजली घर पर 5 माह का बिजली बिल और स्कूल फीस माफी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. सदस्यों का कहना है कि लॉकडाउन में सभी की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है. सरकार की तरफ से किए गए सारे वादे कोरे निकले हैं. सरकार ने पहले कहा था कि लोगों की परेशानी को देखते हुए बिजली के बिल और स्कूल की फीस माफ की जाएगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. इसको लेकर अब जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, इसी तरह भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे.

लॉकडाउन की वजह से आमदनी का कोई जरिया नहीं बचा है. सरकार ने पूर्व में कहा था कि लोगों की समस्या को देखते हुए वह बिजली के बिल और स्कूल फीस माफ करेगी, लेकिन सरकार के वादे केवल कोरे ही निकले. जब तक मांगें पूरी नहीं हो जातीं तब तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगी.
लुकेश राही, जिला अध्यक्ष, अखिल भारतीय समता फाउंडेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details