उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जानिए ! ख्वाहिश पूरी होने पर मोदी के 'जबरा फैन' ने क्या किया

नरेन्द्र मोदी ने देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में गुरुवार को शपथ ली. मोदी के शपथ लेने के समय उनके एक फैन ने पांच साल से रखी दाढ़ी को कटवाया. दरअसल, मोदी फैन का संकल्प था कि जब मोदी सरकार दोबारा बनेगी तभी वह अपनी दाढ़ी कटवाएंगे.

मिलिए मोदी फैन से.

By

Published : Jun 1, 2019, 9:09 AM IST

शाहजहांपुर : मोदी भक्त तो आपने बहुत देखें होंगे. अब मिलिए मोदी फैन से, मोदी का यह फैन यूपी के शाहजहांपुर से है. इस फैन ने पिछले पांच साल से अपनी दाढ़ी नहीं कटवाई थी, संकल्प था दोबारा मोदी सरकार बनने का. जी हां, सही सुना आपने यूपी के शाहजहांपुर निवासी राजाराम ने यह संकल्प लिया था कि अगर मोदी सरकार दोबारा सत्ता में आएगी तभी वह अपनी दाढ़ी कटवाएंगे. गुरुवार की शाम को जब मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे उसी समय राजाराम ने अपना संकल्प तोड़ा और दाढ़ी कटवाई.

मिलिए मोदी फैन से.

मोदी कामों से प्रेरित होकर लिया था प्रण
दरअसल, थाना सदर बाजार क्षेत्र के झंडा कला मोहल्ले में रहने वाले राजाराम मोदी के बहुत बड़े फैन हैं. सन 2014 में जब मोदी प्रधानमंत्री बने थे, उसके बाद उनके कामों से प्रभावित होकर राजाराम ने अपनी दाढ़ी रख ली थी और प्रण लिया था कि 2019 में फिर से मोदी सरकार बनेगी तभी वह अपनी दाढ़ी कटवाएंगे.

मोदी के शपथ के समय कटवाई दाढ़ी
राजाराम ने अपनी दाढ़ी कटवाने का समय ठीक उसी वक्त रखा, जब मोदी पीएम की शपथ ले रहे थे. एक तरफ नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ले रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ राजाराम अपनी दाढ़ी कटवा रहे थे.

मोदी को दी जीत की बधाई
मोदी फैन राजाराम ने पीएम मोदी को उनकी सरकार बनने पर बधाई दी. साथ ही कहा कि उन्हें भरोसा कि पीएम मोदी देश को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details