शाहजहांपुर : मोदी भक्त तो आपने बहुत देखें होंगे. अब मिलिए मोदी फैन से, मोदी का यह फैन यूपी के शाहजहांपुर से है. इस फैन ने पिछले पांच साल से अपनी दाढ़ी नहीं कटवाई थी, संकल्प था दोबारा मोदी सरकार बनने का. जी हां, सही सुना आपने यूपी के शाहजहांपुर निवासी राजाराम ने यह संकल्प लिया था कि अगर मोदी सरकार दोबारा सत्ता में आएगी तभी वह अपनी दाढ़ी कटवाएंगे. गुरुवार की शाम को जब मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे उसी समय राजाराम ने अपना संकल्प तोड़ा और दाढ़ी कटवाई.
मोदी कामों से प्रेरित होकर लिया था प्रण
दरअसल, थाना सदर बाजार क्षेत्र के झंडा कला मोहल्ले में रहने वाले राजाराम मोदी के बहुत बड़े फैन हैं. सन 2014 में जब मोदी प्रधानमंत्री बने थे, उसके बाद उनके कामों से प्रभावित होकर राजाराम ने अपनी दाढ़ी रख ली थी और प्रण लिया था कि 2019 में फिर से मोदी सरकार बनेगी तभी वह अपनी दाढ़ी कटवाएंगे.