उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मेरठ: भारत-पाक महामुकाबले के लिए भुवनेश्वर के पिता ने दी टीम इंडिया को शुभकामनाएं - best wishes to team india for world cup

जिले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पिता ने बेटे के बेहतर प्रदर्शन की कामना की. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच को लेकर मेरठ में लोग खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं.

भुवनेश्वर के पिता ने दी इंडिया टीम को शुभकामनाएं.

By

Published : Jun 16, 2019, 4:42 PM IST

Updated : Jun 16, 2019, 5:05 PM IST

मेरठ: इग्लैंड में हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर जिले में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. इस दौरान क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के पिता ने जीत का भरोसा जताया, तो वहीं मां ने भुवनेश्वर के 'मैन ऑफ द मैच' बनने की कामना की है. क्रिकेट मैच देखने के लिए शहर में अलग-अलग स्थानों पर बड़े आयोजन किये गए हैं.

भुवनेश्वर के पिता ने दी इंडिया टीम को शुभकामनाएं.

क्रिकेट प्रेमियों मेंदिख रहा गजब का उत्साह

  • मेरठ में भारत और पाकिस्तान के मध्य होने वाले मैच को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
  • इंडियन टीम में खेल रहे मेरठ के भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के माता-पिता मैच को लेकर खासा उत्साहित हैं.
  • क्रिकेट मैच देखने के लिए पूरे शहर में अलग-अलग स्थानों पर बड़े आयोजन किये गए हैं.
  • विश्वकप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक 6 मुकाबले हुए हैं.
  • जिसमें से सभी मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है.

जीत के लिए किस्मत और मेहनत दोनों ही काम आते हैं. हमें उम्मीद है कि टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन करेगी. हमारा आशीर्वाद भुवनेश्वर और भारतीय क्रिकेट टीम के साथ है.
- किरण पाल सिंह, भुवनेश्वर कुमार के पिता

Last Updated : Jun 16, 2019, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details