उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सहारनपुर: मेडिग्राम अस्पताल स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव - covid-19 update

सहारनपुर स्थित मेडिग्राम अस्पताल में एक भर्ती कराए गए मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अस्पताल स्टाफ के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. गुरुवार को प्राप्त रिपोर्ट में सभी कर्मचारी कोरोना निगेटिव पाए गए है.

saharanpur news
अस्पताल स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव.

By

Published : Jun 18, 2020, 4:03 PM IST

सहारनपुर: मेडिग्राम हॉस्पिटल में 10 मई को इलाज कराने आया मरीज कोरोना पॉजिटिव निकला था. मरीज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से अस्पताल प्रशासन में हडकंप मच गया था. वहीं एतिहयात के तौर पर अस्पताल के कर्मचारियों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था. गुरुवार को इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

अस्पताल स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव.

सहारनपुर स्थित मेडिग्राम हॉस्पिटल में 10 मई को एक मरीज को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान मरीज का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था, उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. वहीं सुरक्षा के लिहाज से अस्पताल प्रशासन ने कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे. गुरुवार को आई रिपोर्ट में सभी कर्मचारी कोरोना निगेटिव पाए गए है. इससे अस्पताल प्रशासन और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है.

डॉ. अजय कुमार सिंह

डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि मरीज के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अस्पताल को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन अस्पताल को सील करने की बात अफवाह थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details