उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: दवा व्यापारियों ने सीएम योगी से की मुलाकात, कोविड केयर फंड के लिए दी धनराशि - कोरोना

यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दवा व्यापारियों ने आर्थिक अंशदान किया है. दवा व्यापारियों ने गुरुवार को सीएम योगी से मुलाकात कर 5 लाख 76 हजार रुपये का चेक कोविड केयर फंड को भेंट किया.

etv bharat
दवा व्यापारियों ने कोविड केयर फंड के लिए दी धनराशि

By

Published : May 28, 2020, 8:35 PM IST

लखनऊ: दवा व्यापारियों ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आर्थिक अंशदान किया है. लखनऊ ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को सीएम योगी से मुलाकात कर 5 लाख 76 हजार रुपये का चेक भेंट किया. दवा व्यापारियों ने यह धनराशि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित किए गए कोविड केयर फंड के लिए दिया है.

संघ के महामंत्री सीएम दुबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि इतना कर्मठ और जनता के प्रति जवाबदेह मुख्यमंत्री मिला है. सीएम योगी ने इस कोरोना संकटकाल में जिस तरह से युद्ध स्तर पर खुद ही मोर्चा संभाला है. उससे यह दिखता है कि उनकी राज्य को लेकर कितनी चिंता है. वह प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित रखने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में दवा व्यापारी संघ ने भी अपना छोटा सा अंशदान किया है.

इसके साथ ही दवा व्यापारी संघ ने 15 हजार मास्क, ओआरएस और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया है. अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परमिंदर सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से दवा व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल मिला है. प्रतिनिधिमंडल में अखिल जय सिंह, सीएम दुबे, प्रदीप जैन टोनी, बलजीत सिंह शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी, लखनऊ पुलिस STF की ले रही मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details