लखनऊ: दवा व्यापारियों ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आर्थिक अंशदान किया है. लखनऊ ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को सीएम योगी से मुलाकात कर 5 लाख 76 हजार रुपये का चेक भेंट किया. दवा व्यापारियों ने यह धनराशि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित किए गए कोविड केयर फंड के लिए दिया है.
संघ के महामंत्री सीएम दुबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि इतना कर्मठ और जनता के प्रति जवाबदेह मुख्यमंत्री मिला है. सीएम योगी ने इस कोरोना संकटकाल में जिस तरह से युद्ध स्तर पर खुद ही मोर्चा संभाला है. उससे यह दिखता है कि उनकी राज्य को लेकर कितनी चिंता है. वह प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित रखने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में दवा व्यापारी संघ ने भी अपना छोटा सा अंशदान किया है.