चंदौली: नए शासनादेश के बाद जिले को जल्द ही मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल सकती है. शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन भूमि चिन्हित करने में जुट गया है. कलेक्ट्रेट से सटे बरठा और सैयदराजा समेत अन्य जगहों पर मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन की तलाश की जा रही है, जिससे जनपद वासियों की वर्षों की मुराद पूरी होने की उम्मीद भी जग गई है.
चंदौली: जिले को जल्द मिल सकती है मेडिकल कॉलेज की सौगात
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले को योगी सरकार जल्द ही एक बड़ी सौगात दे सकती है. दरअसल सरकार ने मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि चिन्हित कर शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए हैं, शासन के निर्देश के बाद एक बार जिले में मेडिकल कॉलेज खुलने की उम्मीदों को पंख लग गए हैं.
जिले में जल्द खुल सकता है मेडिकल कॉलेज.
जानें पूरा मामला
- पिछली सपा सरकार में जनपद में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी मिली थी, इसके लिए माधोपुर गांव में जमीन भी तलाश की गई थी.
- सरकार बदलते ही मामला ठंडे बस्ते में चला गया.
- योगी सरकार ने दोबारा मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर पहल की है.
- जिला अस्पताल से 10 किलोमीटर के दायरे में बनेगा मेडिकल कॉलेज.
- भूमि चिन्हित कर शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए हैं.
- शासन से मेडिकल कॉलेज के लिए बजट मंजूर होने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.